India Vs Australia 1st Test : Rishabh Pant’s T20 style batting ended soon | वनइंडिया हिंदी

2018-12-06 36

India’s batting so far in the ongoing Adelaide Test could only be described with one word, ‘Harakiri’. The middle-order including Virat Kohli crumbled and then came Rishabh Pant who seriously didn’t have any idea what was going on. Rishabh Pant, after getting lucky early on in his innings, was undone by a beautiful drift from Nathan Lyon. The off-spinner is the master of these conditions and the front-foot defence from Pant led to the ball taking his bat’s faintest of edges. Tim Paine comfortably pouched the catch and Pant’s ‘IPL’-style innings came to an end of 25 off 38 balls.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही .ऋषभ पंत ने पुजारा के साथ छठे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की. पंत ने अपने अंदाज के अनुकूल तेजी से रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज मिशेल स्टार्क तथा कमिंस पर मौका मिलने पर अच्छे प्रहार किए, लेकिन पंत नेथन लियोन की फिरकी को संभाल नहीं पाए. 127 के कुल स्कोर पर लियोन की एक खूबसूरत गेंद पंत के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में जा समाई. पंत ने अपनी पारी में 38 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का लगाया.

#IndiaVsAustralia #AdelaideTest #RishabPant